मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम.डी. चोपदार का किया इस्तकबाल व सौपा ज्ञापन

मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम.डी. चोपदार का किया इस्तकबाल व सौपा ज्ञापन
X

चितौड़गढ़ । मदरसा बोर्ड के चेयरमेन जनाब एम डी चौपदार साहब के चित्तौड़गढ़ के सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से  इस्तकबाल किया गया।
वार्ड 51 कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी जमील अहमद लोहार ने बताया कि जिला अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लोहार के नेतृत्व में राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चौपदार का दस्तारबंदी कर सूत की माला पहना कर अल्पसंख्यक मुस्लिम कार्यकर्ता ने माला पहनाकर इमाम हुसैन की तस्वीर भेंट की।
                     इस दौरान जिले भर से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चेयरमेन एमडी चोपदार साहब को विगत दिन 9 जुलाई 2023 को चित्तौड़गढ़ सांवरिया हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से बस्ती निवासी 8 वर्षीय मासूम इकलौता बेटा मोहम्मद हुसैन के इंतकाल के बारे में घटना की पूरी जानकारी दी और उक्त घटना के बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब से मिलकर बच्चे को न्याय दिलवाए जाने के बारे में और समाज के 23 लोगों पर डॉक्टर द्वारा गलत झूठा मुकदमा दर्ज किया गया।
                राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को शीघ्र व अच्छी तरह पूरे राज्य में जिले व ब्लॉक स्तर पर अच्छा प्रचार किया जावे।
     इस पर मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम डी चोपदार ने जल्दी से जल्दी मुख्यमंत्री से मिलकर इस घटना की पूरी जानकारी व बच्चों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही चित्तौडगढ जिले मे मदरसो को लेकर जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार ने पेराटीचर व मदरसे की समस्या का निराकरण करने की मांग की।  
ज्ञापन सौपते समय जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार, प्रदेश महासचिव मोहसीन खान, हाजी उस्मान,  खुसरू कमाल, इकबाल अब्बासी, शबीर हुसैन रंगरेज, मोहसीन खान, जमील अहमद, लाल मोहम्मद, अब्बास भाई, सलीम नेता , शेरू भाई, मोहम्मद अली जाहीद , अयुब भाई , हारून भाई, हनीफ भाई, अयुब भाई, इदरिस भाई, गोस मोहम्मद, आसीफ गौरी, हेदर अली, नासीर , इरफान, रियाज अब्दुल कादर , अमन, तोहिद, गोस मोहम्मद भूटा, आदि सैकडो अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मौजूद थे।  

Next Story