151 किलो के औषधीय लड्डू बनाकर निराश्रित गौ माताओं में वितरित

X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 6:23 PM
गुलाबपुरा(सीपी जोशी)लंपी वायरस से पीड़ित गोवंश की सेवा के लिए स्वयंसेवकों द्वारा संचालित गौशाला दोवनिया बालाजी रोड गुलाबपुरा में आज 151 किलो के औषधीय लड्डू बनाकर निराश्रित गौ माताओं में वितरित किए गए !
जन सहयोग से प्राप्त औषधीय सामग्री से कार्यकर्ताओं ने गौशाला में लड्डू का निर्माण किया जिसमें
अर्जुन ,यश ,भागचंद ,मुकेश ,सुरेश ,कैलाश ,दिनेश ,सत्यनाराण , परमजीत ,पिंटु आदी कार्यकर्ताओं ने अपना समर्पण किया !
कमल शर्मा ने बताया कि आज तक 45 गोवंश का संरक्षण किया गया जिसमें 10 का दुखद निधन हो गया और 8 पूर्ण ठीक हो गई अभी 27 गायों की देखभाल की जा रही है !कार्यकर्ताओं ने तय किया कि हर दूसरे दिन 150 किलो के औषधीय लड्डू बना कर बेसहारा गायों को खिलाया जाएगा !
Next Story