आंगनवाड़ी में भोजन कक्ष बनाकर बच्चों के लिए किया समर्पित

X
By - Bhilwara Halchal |19 Sept 2023 2:19 PM
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) | बनेड़ा स्थित आंगनबाड़ी में भोजन कक्ष बनाकर भामाशाह ने बच्चों के लिए समर्पित कर दिया । जानकारी के अनुसार बनेड़ा के माताजी खेड़ा में स्थित आंगनवाड़ी परिसर में कंचन देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भामाशाह शंभू लाल देराश्री की ओर से भोजन कक्ष का निर्माण कराया गया और नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए समर्पित कर दिया गया जिससे वे व्यवस्थित रूप से भोजन ग्रहण कर सकें । इससे पहले भी भामाशाह जोशी ने इस आंगनवाड़ी में बच्चों को सभी सुख सुविधा और संसाधन उपलब्ध करवा कर एक आदर्श आंगनवाड़ी के रूप में विकसित किया ।
Next Story