पार्टटाइम जॉब कर कमाई का लालच देकर बनाया धोखाधड़ी का शिकार

पार्टटाइम जॉब कर   कमाई का लालच देकर बनाया धोखाधड़ी का शिकार
X

अजमेर.
जालसाल नित्य नए पेंतरे अपनाकर आमजन को ठगी की वारदातें अंजाम दे रहा है। खासतौर पर युवा वर्ग को पैसा कमाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना रहे है। बीते दो दिन में सोशल मीडिया पर वीडियो लाइक करने का पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने का लालच देकर 7 लाख 68 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आए है। गंज थाना पुलिस प्रकरण की अनुसंधान में जुटी है।
पहले दिया लालच
नागफनी निवासी जतिन(बदला हुआ नाम) ने रिपोर्ट दी कि उसको 20 मार्च को सोशल मीडिया नम्बर पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला। उसको 3 वीडियो लाइक करने पर 2 से ढाई हजार कमाने की बात कही। उसके वीडियो लाइक कर स्‍क्रीन शॉट भेजने पर उसे एक कोड दिया। जिससे उसे 150 रुपए के टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के लिए कहा। उसने अपने मित्र का खाता इस्तेमाल किया। उसे 150 रुपए मिलने पर उसका विश्‍वास बढ़ गया। वह ग्रुप में शामिल होकर कुछ वीडियो ओर लाइक किए।
यूं बनाया शिकार
जतिन ने बताया कि 21 मार्च को पुन: सम्‍पर्क किया तो उसको प्रीपेड टास्‍क गूगल पे टू केरेंसी से जुड़ने के लिए कहा। उसने एक हजार रुपए जमा करवाए। उसका एक पोस्‍टल रजिस्‍टर कराया। फिर रकम से जी-पे पर चेट के लिए कहा। वीडियो लाइक करने पर उसको 1650 रुपए मिले। इसके बाद उसे 5 हजार जमा कराने थे लेकिन वह जमा नहीं करवा पाया। फिर 11 अप्रेल को सम्पर्क हुआ तो पीएनबी में के खाते में 3 हजार जमा कराए। उन्होंने टास्‍क देते हुए 5 हजार जमा कराने के लिए कहा। उसने रकम वापस देकर उसको नए ग्रुप में रखा। उसमें 4 अन्य लोग भी थे। उन्होंने उसे टास्क देते हुए पहले 10 हजार, फिर 50 हजार, एक लाख, 3 लाख, फिर 3 लाख जमा करवाए। इस तरह 7 लाख 67 हजार रुपए जमा करवाए। फिर उसे 11 व 12 अप्रेल को अलग-अलग खाता की डिटेल शीट में जमा करवा जी-पे टू से खरीदने को कहा। उसने जमा रकम निकालने के लिए कहा तो उसको आखरी टास्‍क कहते हुए 5 लाख जमा कराने के लिए कहा। उसको धोखाधड़ी का संदेह होने पर तो साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट दी।

Next Story