माफिया अतीक  -अशरफ की हत्या की होगी न्यायिक जांच!, 17 पुलिसवाले निलंबित, यूपी में हाई अलर्ट देखे तस्वीरे

माफिया अतीक  -अशरफ की हत्या की होगी न्यायिक जांच!, 17 पुलिसवाले निलंबित, यूपी में हाई अलर्ट देखे तस्वीरे
X

 

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की काल्विन हॉस्पिटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों को प्रयागराज में मेडिकल कराने के लिए लाए गए थे। तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की। अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, प्रयागराज में धारा 144लागू कर दी है।बताया जा रहा है कि हमलावर तीन लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की।

अतीक और अशरफ हत्याकांड में परिवार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अतीक और अशरफ हत्याकांड में परिवार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। दोनों भाइयों की हत्या करने वाले आरोपियों के पुलिस पूछताछ कर रही है। अशरफ और अतीक हत्याकांड की न्यायिक जांच होगी।  

घटना को लेकर अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा का बयान 
इस हत्याकांड के समय अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा भी मौके पर मौजूद थे। घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस अतीक और अशरफ को चिकित्सा जांच के लिए ले जा रही थी। जैसे ही हम अस्पताल परिसर में दाखिल हुए तो गोलियों की आवाजें सुनाई दीं।

सीएम आवास पर  उच्च स्तरीय बैठक खत्म
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। साथ ही सीएम योगी ने देर रात लखनऊ में अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सीएम योगी की यह बैठक रात दो बजे के बाद खत्म हुई। साथ ही सीएम ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए हैं।

प्रयागराज में RAF और PAC तैनात

सूत्रों के मुताबिकस प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खासकर प्रयागराज में बड़ी तादाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गयी है। घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रयागराज पुलिस के अलावा एसटीएफ भी घटनास्थल से सुबूत बटोर रहे हैं। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी बल की तैनाती भी की गई है। डीजीपी आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार पूरे घटनाक्रम की गहनता से मॉनीटरिंग कर रहे हैं।



घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनाती कर दी गई है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। एसटीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। शनिवार की रात को पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था। इसी दौरान पुलिस सुरक्षा घेरे में घुसकर तीन हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की।

अंधाधुंध गोलीबारी से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। गोली लगते ही अतीक और अशरद मौके पर ढेर हो गए। आपको बता दें कि शनिवार की रात को हमला उस वक्त हुआ जब माफिया अतीक और उसका भाई अशरफ मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

गुड्डू मुस्लिम को लेकर अशरफ सिर्फ इतना कह पाया कि 'मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम' तभी एक हमलावर ने माफिया अतीक के सिर से सटाकर गोली मार दी। इसी दौरान अशरफ को भी गोली मार दी। हमलावरों ने गोलीबारी करने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। हमले में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है। 

 

बाइक सवार मीडिया कर्मी बनकर आए तीन युवक और गोली मारकर भाग निकले
बताया जा रहा है एक बाइक पर सवार होकर तीन मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे और गोली मारकर भाग निकले। दोनों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।घटना को अंजाम देकर भाग निकले। वारदात में एक सिपाही भी घायल हो गया है। घटना से पूरे शहर में कोहराम मच गया है। दोनो को मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन ले जाया गया था। इसी दौरान वारदात हुई।

माफिया को पीछे से मारी गई गोली

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए ले गई। उसी वक्त अचानक से दो-तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई के ऊपर गोलियां दाग दी। इस गोलीकांड में अतीक और अशरफ दोनों की ही मौत हो गई। बता दें कि माफिया को पीछे से गोली मारी गई है। करीब दस राउंड फायरिंग हुई। इस बीच सिपाही भी घायल हो गया। 

सोशल मीडिया पर इस घटना का पूरा वीडियो वायरल हुआ है वीडियो में बताया जा रहा है कि वह मीडिया से बात कर रहे थे तभी हमलावरों ने उनकी कनपटी पर  गोलियां बरसा दी

 

 तस्वीरें में देखें अतीक और अशरफ का Live हत्याकांड, खौफजदा हुए लोग, बंद करने लगे दुकानें

 

Atiq Ahmed Murder: तस्वीरें में देखें अतीक और अशरफ का Live हत्याकांड : जागरण

 माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। तस्वीरें में देखें अतीक और अशरफ का Live हत्याकांड खौफजदा हुए लोग बंद करने लगे दुकानें

 

 माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। तस्वीरें में देखें अतीक और अशरफ का Live हत्याकांड, खौफजदा हुए लोग, बंद करने लगे दुकानें...

 

 

 

 

 

Next Story