जून में होगा महाबलिदानी पन्नाधाय पैनोरमा पाण्डोली का निर्माण 

जून में होगा महाबलिदानी पन्नाधाय पैनोरमा पाण्डोली का निर्माण 
X

चि‍त्‍तौड़गढ़।  राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि मुख्य मंत्री अशोक गहलोत द्वारा चित्तौड़गढ जिले के पाण्डोली में 4 करोड़ की लागत से महाबलिदानी पन्नाधाय पैनोरमा निर्माण की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि पाण्डोली पन्नाधाय का जन्मस्थान है और उनके लगातार प्रयासों से नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ द्वारा महाबलिदानी पन्नाधाय पैनोरमा के लिए आवंटित पंद्रह हज़ार वर्ग मीटर भूमि का भौतिक कब्जा नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ के सचिव हिम्मत सिंह बारहठ द्वारा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  टीकम चन्द बोहरा एवं अधिशाषी अभियंता  सुरेश स्वामी को मौके पर संभलाया जा चुका है।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  टीकम चन्द बोहरा ने बताया कि इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अधिशाषी अभियंता सुरेश स्वामी एवं सहायक अभियंता प्रवीण कुल्हरी द्वारा तैयार की गई है जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। प्राधिकरण के वरिष्ठ लेखाधिकारी उपमन्यु सिंह तंवर ने बताया कि इस पैनोरमा निर्माण के निविदा आमंत्रित करने पर पहले कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई इसलिए पुनः निविदा आमंत्रित की गई है जिसकी अंतिम तिथि 9 जून है।

Next Story