ऑनलाइन ठगी और गौतस्करी के खिलाफ मेवात में हुई 12 गावों की महापंचायत

ऑनलाइन ठगी और गौतस्करी के खिलाफ मेवात में हुई 12 गावों की महापंचायत

भरतपुर संभाग में डीग जिले के नगर में ऑनलाइन ठगी और गौतस्करी की घटना को रोकने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में निर्णय लिया गया है कि जो भी व्यक्ति इस तरह के अपराध में शामिल होगा, उसकी सूचना महापंचायत में बनाई गई कमेटी के लोगों के द्वारा जिला प्रशासन को दी जाएगी।

 जानकारी के मुताबिक, डीग जिले के मेवात क्षेत्र के गांव डायना का वास में 12 गांव की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में मेवात इलाके के सरपंच और गणमान्य लोग शामिल हुए, जिन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी और गौतस्करी जैसी घटनाओं के लिए बदनाम है, जिनकी रोकथाम को लेकर एक पंचायत की गई है और कमेटी बनाई गई है।

 रिपोर्ट के मुताबिक, कमेटी में शामिल लोगों के द्वारा मेवात क्षेत्र के प्रत्येक गांव जा-जा कर ऑनलाइन ठगी और गौ तस्करी, शराब और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। गांव के लोगों को जागरुक किया जाएगा। इस महापंचायत में लिए गए फैसले से लोग बेहद खुश हैं। समाजसेवी सकुनत खान भी इस अपराध की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मेवात क्षेत्र के लोगों को जागरुक कर रही हैं।

Next Story