महाराष्ट्र: समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर निजी बस के ट्रक से टकराने से 22 यात्री घायल
समृद्धि एक्सप्रेसवे पर यह दुर्घटना एक जुलाई को एक निजी बस के डिवाइडर में टकराने के बाद उसमें आग लगने के ठीक 12 दिन बाद घटी, जिसमें 25 यात्रियों की मौत हो गई थी।महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दुर्घाटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ते जा रहा है। मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे इसी एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई, जिसमें 22 लोग घायल हो गए, उनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि निजी बस नागपुर से पुणे जा रही थी, वहीं स्टील से लदा ट्रेलर ट्रक जलना से सूरत की तरफ आ रही थी।
बस चालक का वाहन से संतुलन खोने की वजह से वह ट्रेलर ट्रक की दिशा में चली गई। इस दुर्घटना में करीबन 22 लोग घायल हो गए। उनमें से चार की हालत गंभीर है, उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं अन्य घायलों को औरंगाबाद के राजकीय अस्पताल में भेजा गया है।
यह दुर्घटना एक जुलाई को राज्य के बुलधाना जिले में एक निजी बस के डिवाइडर में टकराने के बाद उसमें आग लगने के ठीक 12 दिन बाद घटी, जिसमें 25 यात्रियों की मौत हो गई थी।
नाकिस में गहरे खाई में गिरी बस
महाराष्ट्र के नासिक में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस बुधवार की सुबह गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 15-20 यात्री यात्रा कर रह थे, उनमें से एक महिला को गंभीर रूप से घायल मिली।
मंगलवार की रात को बस बुलढाणा जिले के खामगांव से सप्तश्रृंगी गढ़ आई थी। बुधवार की सुबह वापस जाने के दौरान बस गणपति प्वाइंट से नीचे लुढ़क गई। पुलिस सूत्र ने बताया कि इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि, बस में कितने यात्री मौजूद थे इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
हादसे की खबर पाकर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। सूत्रों ने बताया कि जिला संरक्षक मंत्री दादा भूसे दुर्घटनास्थल पर जाने के लिए निकल चुके हैं।