महाराष्ट्र पंचायत चुनाव - बीजेपी फिर नंबर-1

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव - बीजेपी फिर नंबर-1
X

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव 2023 के नतीजे आ चुके है। रविवार को हुए 2 हजार 359 ग्राम पंचायतों के चुनाव और 130 रिक्त सरपंच पदों के उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी है। सत्ताधारी दल ने राज्य पंचायत चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी समर्थित प्रत्याशी बड़ी संख्या में चुने गए है। जबकि सीएम एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना तीसरे स्थान और डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी दूसरे स्थान पर रही हैं। चर्चा है कि चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर भतीजे अजित की एनसीपी भारी पड़ी है।

 मिली जानकारी के मुताबिक, 2359 ग्राम पंचायतों में से 2257 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। जिसमें बीजेपी, शिवसेना और अजित गुट गठबंधन यानी ‘महायुति’ ने 1393 ग्राम पंचायतों में जीत का परचम फहराया है। वहीँ, कांग्रेस, उद्धव गुट और शरद पवार गुट की महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन को 519 ग्राम पंचायतों में जीत नसीब हुई है। कांग्रेस चौथे पायदान पर नजर आ रही है।

 वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 722 ग्राम पंचायतें बीजेपी के पास गई हैं। अजित पवार गुट 408 ग्राम पंचायतों पर जीत का परचम फहराने में सफल रहा है। उसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट)– 263, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी- 114, कांग्रेस- 219 और शरद पवार गुट- 186 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है।

पवार परिवार के गढ़ बारामती में अजित पवार का जादू चला हैं। बारामती तालुका में कुल 28 ग्राम पंचायतों के नतीजे आये है, जिसमें 26 ग्राम पंचायत के सरपंच एनसीपी अजित गुट से निर्जीवाचित हुए हैं, 2 जगहों पर बीजेपी के सरपंच चुने गये है।

मालूम हो कि महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनाव में नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, चंद्रशेखर बावनकुले, सुधीर मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे, हसन मुश्रीफ, नितेश राणे आदि नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ग्राम पंचायत का चुनाव पार्टी चिन्हों पर नहीं लड़ा जाता है। लेकिन अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के समर्थन से उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारते हैं।

Next Story