नए साल से पहले हादसों से दहला महाराष्ट्र, 5 की मौत, 23 जख्मी, कई परिवार उजड़े
X
By - Bhilwara Halchal |1 Jan 2024 4:17 PM IST
मुंबई । महाराष्ट्र के अहमदनगर-दौड हाईवे पर ट्रक और जाइलो कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह भयानक हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार जाइलो कार और ट्रक आमने-सामने आ गए।
हादसे में शेख परिवार तबाह हो गया। इस भीषण हादसे में शेख परिवार के 13 साल के दो बच्चों समेत 30 साल के एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई। मृतकों की पहचान शाबाज़ शेख, गाजी बांगी और लुजैन शेख के तौर पर हुई हैं।
Next Story