दीपदान के साथ महर्षि गौतम ऋषि जयंति समारोह प्रारम्भ
X
By - piyush mundra |18 March 2023 1:59 PM GMT
चित्तौड़गढ़। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्यदेव एवं न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौत्तम ऋषि की जयन्ति के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय महर्षि गौत्तम प्राकट्य महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को गम्भीरी नदी के तट पर दीपदान के साथ किया गया। मुख्य अतिथि महंत चंद्रभारती, शासकीय संत राकेश पुरोहित, सांसद सी पी जोशी, सभापति संदीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष शशि रंजन तिवारी, अमरकंठ उपाध्याय, कमलेश भट्ट, श्यामलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन एंव महिलाओं ने दीपदान किया। प्रारम्भ में गौतम ऋषि की छवी पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत आकर्षक व सुंदर कलाकृतियों के साथ दीपदान व मंगलगीत हुए। कार्यक्रम के अंत मे पुरस्कार वितरण व प्रसाद वितरण किया गया।
Next Story