चंवरा के हनुमान जी के यहां विशाल छप्पन भोग व 251 प्रभात फेरिया का महासंगम 9 मार्च को

X
By - Bhilwara Halchal |26 Feb 2024 3:06 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) बेड़च नदी के किनारे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चंवरा के हनुमान जी के यहां महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल छप्पन भोग व 251 हरि बोल प्रभात फेरियो का महासंगम 9 मार्च शनिवार को आयोजित होगा।
आयोजक सांवरिया मित्र मंडल बड़लियास के सदस्यों ने बताया कि 8 मार्च शुक्रवार को रात्रि विशाल भजन संध्या एवं झांकी प्रोग्राम दुर्गेश एंड पार्टी द्वारा होगा।
9 मार्च प्रातः 9:00 बजे से प्रभात फेरी व दोपहर 12:15 बजे छप्पन भोग प्रसाद वितरण होगा।
Next Story