महावीर इंटरनेशनल मीरा ने जेल में केदी महिलाओं के लिए दिए सेनेट्री नैपकिन व हॉस्पिटल में दिये बेबी किट

X
By - Bhilwara Halchal |24 Feb 2024 7:21 PM IST
भीलवाड़ा -
झिझक छोड़ो चुपी तोड़ो खुलकर बोलो अभियान के तहत महावीर इंटरनेशनल मीरा ने सेनेट्री नैपकिन वितरण किए।
मीरा अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, ज़ोन चेयर पर्सन मंजु खटवड़ व समाजसेवी स्नेहलता धारिवाल के सानिध्य में जेल में केदी महिलाओं के लिए 50 सेनेट्री नैपकिन दिये गये।
जेलर भेरु सिंह जी राठौड़ ने मीरा बहनों को नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिये व केशव हॉस्पिटल में मेटरनिटी वार्ड में सेनेट्री नैपकिन व बेबी किट डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिये गये।
कार्यक्रम में ज़ोन सचिव चंद्रा रांका, मीरा सचिव कला कुदाल, डिप्टी डायरेक्टर अर्चना सोनी, निशा सोनी, नीलू वागरानी, सुमन अग्रवाल, लीला राठी, मंजु सिंह, सुधा बुलिया आदि उपस्थित थी।
Next Story