महावीर इंटरनेशनल का जीव दया सेवा प्रकल्प कार्यक्रम आयोजित
चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जीवदया सेवा प्रकल्प की थिम पक्षियों की प्यास बुझाये, भूख मिटाये, पशुओं को संतुलित आहार खिलाए, जरूरतमंदों को भोजन कराएं, आओ इस पुर्ण्य कर्म मे हाथ बटाए पर सेवा कार्यक्रम किए गए। इसके अंतर्गत पन्नाधाय कॉलोनी स्थित पार्क में पक्षियों के पानी पीने के लिए और दाना चुगने के निमित स्थाई स्टैंड की व्यवस्था की गई। यहां की सारी व्यवस्थाएं नियमित रूप से महावीर इंटरनेशनल संचालित करेगा। उसके पश्चात गांधीनगर स्थित गौशाला में गायों के लिये हरे चारे का प्रबंध किया गया। श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय स्थित इंदिरा रसोई घर में 100 से अधिक भोजन करने वालों के देय राशि को महावीर इंटरनेशनल द्वारा वहन किया गया। सभी सेवाए मदनलाल तलेसरा के सौजन्य से की गई। जीवदया सेवा कार्यक्रम भोपाल सिंह बाबेल, इंद्र मल लोढ़ा, डॉ पी एल कोठारी, शांतिलाल राठौड़, कमल जैन, सी एम नंदावत एवं गोविंद बल्लभ त्रिपाठी आदि के सानिध्य में किये गये। इस अवसर पर सी एम बोकड़िया, अभय संजेती, प्रवीण जैन, मदनलाल तलेसरा, प्रकाश पोखरना, कोमल पोखरना, राजेंद्र संचेती, अर्जुन लोढ़ा एवं केंद्र के कई सदस्य उपस्थित थे।