महेश नवमी महोत्सव चैस चैंपियनशिप 2023 दो दिवसीय आयोजन का समापन

महेश नवमी महोत्सव चैस चैंपियनशिप 2023 दो दिवसीय आयोजन का समापन
X

चित्तौड़गढ़ । महिला वर्ग मे विजेता - रिद्धिमा बल्दवा,उपविजेता - दिव्या सोनी,अन्डर-13 लड़को मे विजेता -गोपाल सोमानी,अन्डर-19 लडको मे विजेता -भरत सोमानी,सीनीयर वरिष्ठ पुरुष वर्ग मे विजेता - निलेश माहेश्वरी रहे  महेश नवमी पर आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के प्रभारी निलेश बल्दवा के अनुसार महेश नवमी महोत्सव चेस चैंपियनशिप की मुख्य आयोजक महेश नवमी महोत्सव समिति एवं सहयोग कर्ता चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ व चित्तौड़ चैसकिंग अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय 27 व 28 मई को स्थानीय महेश वेलफेयर सोसाइटी, महेश भवन,गुरुद्वारे के पास,प्रतापनगर में दुसरे दिन की शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ सी.ए.अर्जुन मुन्दडा़,महासभा पुर्व जिलाध्यक्ष अशोक काबरा, भगवती प्रसाद पोरवाल, जगदीश चन्द्र बल्दवा, रंगलाल भराडिया, भगवान दास चेचानी,दिनेश काबरा,लोकेश सोनी,युवा संगठन महामंत्री अंकित गट्टानी, मंजू तोषनीवाल ने भगवान महेश और माँ सरस्वती की तस्वीरो पर माला चढाकर और दिप प्रज्जवलित कर किया गया। दुसरे दिन की शतरंज प्रतियोगिता मे सभी आयु वर्गों मे तीन-तीन राउंड खेले गए। प्रतियोगिता के प्रभारी कैलाश भूतडा़ ने बताया की यह शतरंज प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों अंडर-13, अंडर-19 बालक-बालिका एवं वरिष्ठ 19 $ प्लस सीनीयर महिला-पुरुष में खेली गई । जिसमें 76 खेल प्रेमी बंधुओं ने भाग लिया। यह चैस चेम्पियनशिप स्वीस सिस्टम और अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े नियमो से खेली जा रही है । यह प्रतियोगिता 2 दिवसीय 5 से 6 राउंड में खेली गई ,प्रत्येक राउंड 25-25 मिनिट प्लस 5 सेकंड प्रति चाल बोनस से खेली गई। रविवार 28 मई को महेश नवमीं महोत्सव चौस चैम्पियनशिप का समापन दोपहर 4 बजे प्रतापनगर महेश भवन मे आयोजित किया गया।इस दौरान महेश नवमी समिति के संयोजक राकेश मंत्री,समाजसेवी प्रेम प्रकाश मुंदडा,महासभा के पुर्व जिलाध्यक्ष कैलाश तोषनीवाल,नगर परिषद पार्षद हरीश ईनाणी, मंजू देवी मुन्दडा़, रेखा मुन्दडा़, राजेन्द्र मुन्दडा़,प्रताप नगर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रहलाद नामधर,प्रतियोगिता प्रभारी एवं चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतडा, सचिव निलेश बल्दवा, प्रताप नगर समाज सचिव महेंद्र कोठारी ,राकेश जेतलिया आदि की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों का स्वागत शतरंज प्रतियोगिता के सह प्रभारी गोविंद मुरोटिया, प्रहलाद डाड़,नीरज लड्ढा,नरोत्तम हेड़ा,गोविंद बजाज,विनोद सोमानी, विनोद न्याती पुष्कर मालू, लोकेश नुवाल,कमल नयन अजमेरा,लीला आगाल, जया तोषनीवाल ने अपर्णा ओढ़ाकर किया गया ! विभिन्न वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिता को चीफ आर्बिटर निलेश बल्दवा, डिप्टी चीफ आर्बिटर किशन लाल व्यास,रईस मोहम्मद, डॉ लीना भट्टाचार्य, गोविंद मुरोटिया,प्रहलाद डाड़ आदि के द्वारा कराई गई। शतरंज प्रतियोगिता के समापन पर उपस्थित अतिथियों द्वारा इन प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग विजेता - रिद्धिमा बल्दवा, उपविजेता - दिव्या सोनी एवं सांत्वना शोभा न्याती,गर्विता पुंगलिया,निष्ठा माहेश्वरी,गरीमा सोमानी ,हिया बिरला,याशका माहेश्वरी और भाग्यश्री कोठारी और अन्डर-13 लड़को मे विजेता -गोपाल सोमानी,उपविजेता- विहान सोनी एवं सांत्वना -विहान मण्डोवरा और अन्डर-19 लडको मे विजेता -भरत सोमानी, उपविजेता-आदित्य आगाल और सांत्वना- अनिश कोठारी एवं 19$ सीनीयर वरिष्ठ पुरुष वर्ग मे विजेता - निलेश माहेश्वरी, उपविजेता- नितिन काबरा एवं सांत्वना - अनुराग मुन्दडा़ को ट्राफी और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 

Next Story