महेश नवमी महोत्सव चैस चैंपियनशिप सम्पन्न

महेश नवमी महोत्सव चैस चैंपियनशिप सम्पन्न
X


चितौड़गढ़। महेश नवमी महोत्सव समिति एवं सहयोग कर्ता जिला शतरंज संघ व चित्तौड़ चैसकिंग अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता मंे सभी आयु वर्गों मे तीन-तीन राउंड खेले गए। विभिन्न आयु वर्गों में 76 खेल प्रेमियों ने भाग लिया। समापन समारोह प्रतापनगर महेश भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान राकेश मंत्री, प्रेम प्रकाश मूंदडा, कैलाश तोषनीवाल, पार्षद हरीश ईनाणी, मंजू देवी मूंदडा़, रेखा मूंदडा़, राजेन्द्र मूंदडा़, प्रहलाद नामधर, कैलाश भूतडा, निलेश बल्दवा, महेंद्र कोठारी, राकेश जेतलिया सहित अन्य मौजूद थे। अतिथियों का गोविंद मुरोटिया, प्रहलाद डाड़, नीरज लड्ढा, नरोत्तम हेड़ा, गोविंद बजाज, विनोद सोमानी, विनोद न्याती, पुष्कर मालू, लोकेश नुवाल, कमल नयन अजमेरा, लीला आगाल, जया तोषनीवाल ने उपरणा ओढ़ाकर किया गया। विभिन्न वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिता निलेश बल्दवा, किशन लाल व्यास, रईस मोहम्मद, डॉ लीना भट्टाचार्य, गोविंद मुरोटिया, प्रहलाद डाड़ आदि द्वारा कराई गई। शतरंज प्रतियोगिता के समापन पर उपस्थित अतिथियों द्वारा इन प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग विजेता रिद्धिमा बल्दवा, उपविजेता दिव्या सोनी एवं सांत्वना शोभा न्याती, गर्विता पुंगलिया, निष्ठा माहेश्वरी, गरीमा सोमानी, हिया बिरला, याशिका माहेश्वरी, भाग्यश्री कोठारी, अन्डर-13 बालक वर्ग मंे विजेता गोपाल सोमानी, उपविजेता विहान सोनी एवं सांत्वना विहान मण्डोवरा, अन्डर-19 छात्रों मे विजेता भरत सोमानी, उपविजेता आदित्य आगाल और सांत्वना अनिश कोठारी एवं 19 सीनीयर वरिष्ठ पुरुष वर्ग में विजेता निलेश माहेश्वरी, उपविजेता नितिन काबरा एवं सांत्वना अनुराग मूंदडा़ को ट्राफी एंव सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 

Next Story