माहेश्वरी महिला मंडल का पंखिड़ा गरबा रास 27-28 को

माहेश्वरी महिला मंडल का पंखिड़ा गरबा रास 27-28  को
X

भीलवाड़ा । नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के द्वारा *पंखिड़ा गरबा रास* का आयोजन 27-28 सितंबर को रामस्नेही वाटिका में रात्रि 8 से 10 तक किया जा रहा है।

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि  नगर अध्यक्ष भारती बाहेती और नगर मंत्री रीना डाड के नेतृत्व में आयोजित इस विशाल और अद्वितीय गरबा रास के अंतर्गत दोनों ही दिन विभिन्न प्रकार के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे।

कार्यक्रम प्रभारी विनिता तोषनीवाल और विनिता नुवाल के अनुसार प्रथम दिवस सभी क्षेत्रीय सभाओं की प्रस्तुति रहेगी, जिसमें प्रत्येक टीम को बेस्ट स्टेप, बेस्ट ड्रेसअप, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एवं सभी टीम के प्रत्येक प्रतिभागी के लिए आकर्षक इनाम रखा गया है।

  द्वितीय दिवस के अंतर्गत लाइव म्यूजिक फ्री स्टाइल गरबा नृत्य रहेगा, जिसके लिए जयपुर से गायक कलाकार प्रस्तुति देंगे।इस दिन भी पुरुषों, महिलाओं, कपल एवं बच्चों के साथ सभी तरह की श्रेणियों में अनेकों आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।

Next Story