माहेश्वरी सखी संगठन ने उमंग तरंग मेले का आयोजन किया
X
By - Bhilwara Halchal |12 Aug 2023 5:34 PM IST
चित्तौडगढ़। माहेश्वरी सखी संगठन ने 12 व 1& अगस्त को उमंग तरंग मेले का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन 12 तारीख को 11 बजे आनंद जाड़ावत एवं अंशु शर्मा के हाथों द्वारा किया गया, जिसमें समाज के विशिष्ट अतिथि चन्दा नामधर, कृष्णा समदानी, लीला आगाल, जया तोषनीवाल, सीमा काबरा, प्रेम मानधना आदि उपस्थित थे। संगठन की अध्यक्ष विनिता लढ्ढा व सचिव पिंकी मूंदडा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य चेरिटी के माध्यम से जरूरतमंद निलेश सिंघल को ऑक्सीजन कॉन्सनटेऊटर देकर समाज सेवा की है।
Next Story