महिंद्रा ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका ! चुपके से बढ़ाई इन गाड़ियों की कीमत

महिंद्रा  ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका ! चुपके से बढ़ाई इन गाड़ियों की कीमत

 

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में महिंद्रा की गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। हाल के दिनों में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन भी लॉन्च की थी। वहीं इसकी अधिक डिमांड के कारण वेटिंग पीरियड भी काफी समय की है। अगर आप अपने लिए महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो निओ खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपको इसके लिए अधिक पैसे देने होंगे, क्योंकि कंपनी ने इनकी कीमतों में बंपर बढ़ोतरी कर दी है। चलिए जानते है हर एक वेरिएंट की नई कीमत। 

महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो निओ की कीमत में हुई बढ़ोतरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शांति से अपनी गाड़ी बोलेरो और बोलेरो निओ  की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमत की बढ़ोतरी 18,800 रुपये से 22,701 रुपये की हुई है। जो ऑप्शनल ट्रिम पर निर्भर करता है। महिंद्रा बोलेरो तीन वेरिएंट बी 4, बी 6 और बी 6(ओ) में उपलब्ध है। इसके साथ ही यह BS6 mHawk75 डीजल इंजन और 7 सीटिंग ले-आउट के साथ उपलब्ध है।

आपको बता दें महिंद्रा बोलेरो नियो 4 वेरिएंट N4, N8, N10 और N10(O) में उपलब्ध है। एन4 वेरिएंट को सबसे कम 18,800 रुपये की इंक्रीमेंट मिलता है। बोलेरो की कीमत अब B4 वेरिएंट के लिए 9.53 लाख रुपये से शुरू होती है। बोलेरो B6 (O) के लिए 10.48  लाख रुपये है। बोलेरो नियो की कीमत अब N4 वेरिएंट के लिए 9.48 लाख रुपये से शुरू होकर बोलेरो N10 (O) के लिए 11.99 लाख रुपये तक है।

वेरिएंट के हिसाब से कीमत

महिंद्रा बोलेरो  (एक्स-शोरूम) कीमत बोलेरो बी4: 9.53 लाख रुपये,बोलेरो बी6: 10.00 लाख रुपये की है। बोलेरो बी6 (ओ): 10.48 लाख रुपये है। महिंद्रा बोलेरो NEO की कीमत - बोलेरो नियो एन 4: 9.48 लाख रुपये है, बोलेरो नियो एन4: 9.48 लाख रुपये है। बोलेरो नियो N8 10.00 लाख रुपये है, वहीं बोलेरो नियो एन10: 11.21 लाख रुपये, बोलेरो नियो एन10 (ओ) 11.79 लाख रुपये है।   

Read MoreRead Less
Next Story