लेपा हत्याकांड के मुख्य आरोपित गिरफ्तार

लेपा हत्याकांड के मुख्य आरोपित गिरफ्तार
X

मुरैना. लेपा हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजीत और भूपेंद्र खून खराबा करने के बाद उसैद घाट के बीहड़ों में भाग गए थे। पुलिस ने घेराबंदी की और पास पहुंचे तो अजीत तोमर ने गोलियां चलानी शुरु कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई और जब अजीत घायल हो गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर भूपेंद्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

5 मई को हत्याकांड के बाद से ही मुरैना और भिंड जिले की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि अजीत तोमर और भूपेंद्र उसैद घाट के बीहड़ों में छुपे हैं। पुलिस जब वहां पहुंची तो अजीत ने गोलीबारी शुरु कर दी जिसपर पुलिस ने भी जवाबी फायर किए। बाद में बीहड़ से उसे घायलावस्था में पकड़ लिया। अजीत तोमर के घुटने में लगी गोली है, उसे मुरैना में अस्पताल ले जाया गया है।

यह था मामला
मुरैना के लेपा गांव में पुरानी रंजिश में 5 मई को सरेआम गोली मारकर 6 लोगों की हत्या कर दी गयी थी। इनमें तीन महिलाएं भी थीं। जमीन के 10 साल पुराने झगड़े में यह खूनखराबा किया गया। 2013 में दो परिवारों में झगड़ा हुआ तब आरोपियों के परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। बेटी की शादी का झांसा देकर दूसरे परिवार को 5 मई को गांव में बुलाया गया और लाठी डंडे लेकर आरोपी उन पर टूट पड़े। बंदूक से फायरिेंग कर 6 लोगों की हत्या कर दी गई।

Next Story