जगह-जगह खुले पड़े मेन हॉल, हादसे का इंतजार

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। महात्मा गांधी अस्पताल में आधा दर्जन स्थानों पर सिवरेज के मेन हॉल टूटे पड़े है जो हादसों को न्यौता दे रहे है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में सिवरेज के मेन हॉल अभी से क्षतिग्रस्त हो गए है और मातृ एवं शिशु चिकित्सालय की ओर जाने वाले मार्ग पर ही सीवरेज का ढक्कन टूटा पड़ा है। इसी तरह अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के पास, वेक्सीन सेन्टर के पास व अस्पताल के अन्य हिस्सों में भी सीवरेज के ढक्कन क्षतिग्रस्त है। पीएमओ कार्यालय के निकट सीवरेज के टूटे हुए ढक्कन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसे भांपते हुए किसी ने वहां बलियां डालकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास ताकि कोई तेजी से न निकले और दुर्घटना का शिकार न हो। जब अस्पताल परिसर में ही यह हालात है तो शहर में कई जगह सीवरेज लोगों के लिए समस्याएं खड़ी कर रही है। तकनिकी कमियों के चलते ऐसे हालात बन रहे है।