मैना की हत्या का खुलासा- अवैध संबंधों के चलते रिश्ते में देवर लगने वाले दीपक ने ली थी जान, हुआ गिरफ्तार

मैना की हत्या का खुलासा- अवैध संबंधों के चलते रिश्ते में देवर लगने वाले दीपक ने ली थी जान, हुआ गिरफ्तार
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। अपनी बुआ के घर शादी में शरीक होने आई चौहानों का खेड़ा की मैना कंवर की पिछले दिनों हुई हत्या का बागौर पुलिस ने राजफाश करते हुये आरोपित दीपक उर्फ दशरथ सिंह 21 पुत्र मान सिंह राजपुत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दीपक भी चौहानों का खेड़ा का ही रहने वाला है, और मैना के रिश्ते में देवर लगता है। दीपक ने पुलिस पूछताछ में अपने मृतका के साथ अवैध संबंध होने और इसी के चलते मैना की हत्या करना कबूल किया है7 

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बागौर थाने के मदनपुरा गांव में 23 मई 23 की रात को अज्ञात लोगों ने चौहानों का खेड़ा निवासी मैनाकंवर की हत्या कर दी थी। शव गांव के बाहर जंगल में मिला था, जो खून से सना था। इस घटना को लेकर अर्जुनसिंह राजपूत निवासी मदनपुरा ने हत्या की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसपी सहाड़ा गोवर्धनलाल के निर्देशन व डीएसपी मांडल कन्हैयालाल के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने घटना स्थल से बीटीएस डाटा संकलित कर संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल का विश्लेषण किया ।  घटना स्थल एवं रास्ते के सीसीटीवी फुटेज चैक किये। पुलिस टीम को मृतका के रिश्ते मे देवर दीपक सिंह की गतिविधियां संदिग्ध लगी, जिससे उसके बारे में आसूचना एकत्र कर जानकारी प्राप्त की गई । पुलिस अधीक्षक सिद्धू ने बताया कि दीपक से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो दीपक सिंह ने मृतका के साथ अपने अवैध संबंधों के कारण उसकी हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित दीपक उर्फ दशरथ सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।  

Next Story