boltBREAKING NEWS

कौमी एकता को बनाए रखना ही सच्ची मानवता- गुर्जर

कौमी एकता को बनाए रखना ही सच्ची मानवता- गुर्जर

भीलवाड़ा। कोटडी उपखंड मुख्यालय स्थित हजरत रहमत अली शहंशाह जो वाले बाबा का उर्स का आगाज हुआ। सुबह जलसे के रूप में सदर बाजार होते हुए पाल वाले बाबा के यहां पहुंचा जिसमें कलश चढ़ाया गया ताजपोसी की गई। इस अवसर पर राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने शिरकत करते हुए कहा कि कौमी एकता को बनाए रखना ही सच्ची मानवता है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी वर्ग मिलकर एकजुट होकर विकास की बात करेंगे सभी राष्ट्र का विकास संभव होगा एवं उन्नति के मार्ग पर चल सकेगा। आज के युग में दो तरह के विचार लोगों के मन में पनपते हैं सकारात्मक और नकारात्मक यह हमें तय करना है कि हम को किस दिशा में जाना है। हम सब मिलकर एक सकारात्मक सोच के साथ संगठित होकर एक दूसरे की ढाल बनकर हमें रहना है, जब-जब भी मौका आएगा मैं हमेशा जनता की सेवा करने में कोई कौर कसर नहीं छोडूंगा। यह बात चल रहे लंगर समारोह में कहीं। उर्स में कोटडी पंचायत समिति के प्रधान करण सिंह बेलवा, पंचायत समिति सदस्य जमना लाल डीडवानिया,श्री कल्याण आचार्य, उपखंड अधिकारी जोगिंदर सिंह,राशन विक्रेता संघ के सत्यनारायण आचार्य, भाजपा के‌ प्रहलाद सेन,धर्मचंद जीनगर, राघव आचार्य, पूर्व उप सरपंच नरपत सिंह,छापडेल सरपंच महेश्वर सिंह, ककरोलिया घाटी सरपंच कमलेश जाट, जिला कांग्रेस सचिव शंकर लाल गुर्जर दीपक टेलर उर्स में शिरकत कर जियारत की गई। साथ ही आम मुस्लिम समाज द्वारा दस्तारबंदी एवं गुलपोसी की गई। इस अवसर पर अनेक जायरीन उपस्थित थे।