ग्रेटर नोएडा में ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत
X
By - Bhilwara Halchal |15 Sept 2023 11:42 AM IST
ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति के पास ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर मजदूर काम कर रहे थे। अचानक पैसेंजर लिफ्ट गिर गई है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।
Next Story