बड़ा हादसा टला: ट्रेन से टकराई जेसीबी मशीन, यात्रियों में मचा हड़कंप, छात्र घायल
बागपत जनपद के बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर शुक्रवार को अलावलपुर गांव के पास शामली से दिल्ली जा रही ट्रेन से अचानक जेसीबी मशीन टकरा गई। जिससे ट्रेन व जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद जेसीबी मशीन चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में ट्रेन के पायदान पर बैठा कक्षा नौ का छात्र भी घायल हो गया। वहीं, हादसे से ट्रेन यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।सूचना पर जीआरपी, रेलवे पुलिस के अलावा विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर (01618) जैसे ही बड़ौत रेलवे स्टेशन से चलकर अलावलपुर गांव के पास पहुंची तो अचानक ट्रेन के आगे जेसीबी मशीन आ गई। इस दौरान उनकी जोरदार भिंड़त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर कर रहा बड़ौत निवासी कक्षा नौ का छात्र अब्दुल रहमान भी घायल हो गया। घटना के बाद जेसीबी मशीन चालक मौके से फरार हो गया।
बताया गया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेसीबी मशीन व ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि ट्रेन ट्रैक से नीचे उतरकर पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, जेसीबी मशीन व ट्रेन की जोरदार भिंड़त से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।