जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, माल नदी में बहे 40 लोग; 8 की मौत
X
By - Bhilwara Halchal |5 Oct 2022 6:36 PM GMT
मालबाजार, । जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार स्थित माल नदी में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक माल नदी का जलस्तर बढ़ने से कई लोग नदी में बह गए। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। 40-50 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के माल बाजार में बड़ा हादसा। नदी में अचानक नदी का जलस्तर बढने से दुर्गा विसर्जन करने गए करीब 20 से 25 लोग लापता. अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है
Next Story