भीलवाड़ा की कपड़ा फैक्ट्री में बड़ा हादसा श्रमिक मशीन में कुचला मौत
X
By - Bhilwara Halchal |16 Sept 2022 9:25 AM IST
भीलवाड़ा( हलचल )औद्योगिक क्षेत्र रीको के 4 फेस में एक कपड़ा फैक्टरी में बीती रात को बड़ा हादसा हुआ है श्रमिक की मशीन से कुचल कर मौत हो गई ।पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रताप नगर थाना अंतर्गत रीको 4 फेस में स्थित साईं दृष्टि नामक फैक्ट्री में कपड़ा बुनने की मशीन पर काम करते वक्त जवाहर नगर के रहने वाले वीरेंद्र कुशवाह का हाथ फस गया और देखते ही देखते वो मशीन में कुचल गया और उसकी मौत हो गई । श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है प्रताप नगर थाने से asi ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक के परिजन दिल्ली से भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गये, उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा
Next Story