कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराई 12 गाड़ियां; हर तरफ मची चीख-पुकार

कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराई 12 गाड़ियां; हर तरफ मची चीख-पुकार
X

यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से बुधवार को सड़क हादसा हुआ। हादसे की वजह से 12 से अधिक वाहन आपस में टक​रा गए। घटना जेवर कोतवाली एरिया के दयानतपुर गांव के पास हुआ। जहां पहले एक डंपर से ट्रक टकरा गया। जिसके बाद एक के एक बारह वाहन आपस में टकरा गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य किया।

बता दें कि बुधवार सुबह दिल्ली—एनसीआर में कोहरे की चादर छाई हुई है।​ जिसकी वजह से लोगों को भारी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। दयानतपुर गांव के पास कम बिजिबलिटी होने से यह हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से वाहनों को हटाया और ट्रैफिक को चालू कराया। 

सड़क पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रह गई है। नोएडा और दिल्ली में कोहरे से सबकुछ गायब जैसा नजर आ रहा है। वाहनों की रफ्तार पर असर है। वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। दफ्तर या फिर अपने अन्य गंतव्य पहुंचने वाले लोग वाहनों की लाइट जलाकर जाते समय दिखाई दिए।

मंगलवार को भी घने कोहरे के कारण लोगों को हुई परेशानी
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को घने कोहरे के कारण कई क्षेत्रों में दृश्यता प्रभावित हुई, दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण कई उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग पर सुबह 5.30 बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम स्टेशन पर दृश्यता 100 मीटर थी।

Next Story