रूस नियंत्रित यूक्रेन में बड़ा हमला, मिसाइल अटैक में 13 की मौत

रूस नियंत्रित यूक्रेन में बड़ा हमला, मिसाइल अटैक में 13 की मौत
X

रूस के नियंत्रण वाले यूक्रेन के दोनेस्क शहर में रविवार को बड़ा मिसाइल हमला हुआ। यह हमला दोनेस्क के बाहरी इलाके में स्थित एक बाजार में हुआ। इस हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत की खबर है। हमले में 10 लोग घायल भी हुए हैं। दोनेस्क के प्रशासनिक प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने बताया कि यह हमला तेक्सतिलश्चिक इलाके में हुआ। 

यूक्रेन पर लगे हमले के आरोप
डेनिस पुशिलिन ने आरोप लगाया कि यह हमला यूक्रेनी सेना की तरफ से किया गया। कीव ने अभी तक इस हमले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। वहीं हमले के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं। रविवार को रूस के यूएसटी-लुगा बंदरगाह पर एक केमिकल ट्रांसपोर्ट टर्मिनल में भी आग लग गई। स्थानीय मीडिया का दावा है कि यूक्रेन के ड्रोन हमले की वजह से एक गैस टैंक में विस्फोट हो गया और आग लग गई। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस जगह आग लगी, उस पर रूस की दूसरी सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस उत्पादन करने वाली कंपनी नोवाटेक का स्वामित्व है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Next Story