तमिलनाडु में टली बड़ी रेल दुर्घटना
तमिलनाडु में रेलवे स्टाफ की सतर्कता के कारण एक बड़ा रेल हादसा टल गया। रविवार को रेलवे स्टाफ ने चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस के एक बोगी के चेसिस पर क्रैक देखकर तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। घटना तमिलनाडु के शेनगोट्टाई रेलवे स्टेशन की है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर घटना की जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत हमने डिफेक्टेड कोच को गाड़ी से अलग कर दिया और मदुरै में एक नया कोच गाड़ी में जोड़ दिया।
दक्षिणी रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेशन ने बताया कि रविवार दोपहर 3.36 बजे शेनगोट्टाई रेलवे स्टेशन के कैरिज और वैगन कर्मचारियों ने चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस (16102) की बोगी संख्या एस-तीन में दरार देखा था। दरार बोगी के नीचे और पहिए के ऊपर वाले हिस्से पर थी। कहा जा रहा है कि पूनालुर वन मंडल पार करते समय बोगी में दरार आ गई थी। कर्मचारियों ने तुरंत यह जानकारी अपने वरिष्ठों को दी। इसके बाद ट्रेन से डिफेक्डेट बोगी को निकाल दिया गया और मदुरै में एक नई बोगी लगा दी गई। इसके बाद ट्रेन शाम 4.40 बजे रवाना हो गई। शेनगोट्टाई रेलवे स्टेशन पर बोगी निकाली गई तो वहीं मदुरै में नई बोगी को ट्रेन में जोड़ा गया था। कर्मचारियों की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। डिविजनल रीजनल मैनेजर ने कर्मचारियों की सतर्कता को सराहा है और उन्हें इसके लिए सम्मानित भी किया है।