माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा मकर संक्रान्ति महोत्सव का आयोजन

X
By - Bhilwara Halchal |12 Jan 2023 5:00 PM
मांडल सुरेंद्र सागर-- गुरुवार को कस्बे के माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा मकर संक्रान्ति महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे भजन व खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई । खेल प्रतियोगिता में बेेलून नंबर गेम मकर सक्रांति पर टोटके लिखो प्रतियोगिता और बाल पासिंग आदि खेलो का आयोजन किया गया। इनमे बैलून नंबर गेम मे प्रथम आशा पटवारी ,संक्रान्ति टोटके लिखो में प्रथम सुनीता ईनाणी,द्वितीय कृष्णा बिड़ला बाल पासिंग गेम में शकुंतला मुंदड़ा
द्वितीय रजनी आगल रहे। इस अवसर पर महिला मंडल की समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष चंदा झंवर , सचिव प्रवीणा बिड़ला , खेल मंत्री रेनू आगल, कोषाध्यक्ष पूजा बिड़ला व मंडल की पूर्व अध्यक्ष आशा पटवारी,पूर्व मंत्री श्री मती सुधा बिड़ला एवं समस्त महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थी।
Next Story