स्काउट स्काउटिंग की गतिविधियों को उत्कृष्ट बनाये
हुरडा गुलाबपुरा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हुरडा गुलाबपुरा का वार्षिक अधिवेशन हगामी लाल मेवाड़ा के मुख्य अतिथि रामदेव खारोल के विशिष्ट अतिथि में तथा संघ के प्रधान अनिल चौधरी की अध्यक्षता में तथा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुलाबपुरा की संचालिका कुमुद बहन वह सोनालिका के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सभी अतिथियों का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ने स्वागत किया एवं अपने उद्बोधन में स्काउट स्काउटिंग की गतिविधियों को उत्कृष्ट बनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर संघ सचिव राजेंद्र जयसवाल ने वर्ष पर्यंत किए गए कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा ध्वनि मत से सदन में पारित हुआ, तत्पश्चात कोषाध्यक्ष बालू लाल कालिया ने आय विवरण व अनुमानित आय व्यय विवरण बताया तथा सभी ने ध्वनि मत से इसे पारित किया, इसके पश्चात विवेकानंद केंद्र विद्यालय हुड्डा की नन्ही मुन्नी छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरेरी के संस्था प्रधानों को सम्मानित किया, सेवानिवृत्त होने वाले सभी शिक्षकों तथा सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले स्काउट गाइड को सम्मानित किया, इसमें 125 संभागीय ने भाग लिया। ब्रह्माकुमारी आश्रम की संचालिका कुमुद बहन व सोनालिका ने मेडिटेशन कराया तथा इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र विद्यालय हुरडा के की संस्था प्रधान आशा गोयल व प्रबंधक पारसमल चौधरी का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर हगामी लाल मेवाड़ा ने स्काउटिंग व खेल का महत्व बताया ।
बच्चे में अच्छे संस्कार डवलप करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर संघ प्रधान अनिल चौधरी ने स्काउटिंग के अधिवेशन के बारे में एवं वर्ष पर्यंत करने वाली कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सत्यनारायण नागर ने स्काउटिंग के कार्य को लगनता से करने की प्रेरणा दी।