गौशाला में गोवंश के लिए औषधीय लड्डू बनाएं

गौशाला में गोवंश के लिए औषधीय लड्डू बनाएं
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे में कोटड़ी रोड पर स्थित जगदंबा गौशाला में के सदस्यों ने गायों में फैल रहे लंपी वायरस की रोकथाम के लिए औषधीय लड्डू बनाकर तैयार किए गए | गौशाला सदस्यों ने बताया कि गोवंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए औषधीय लड्डू बनाकर तैयार किए गए, जिनको गौशाला में गायों को खिलाया सहित क्षेत्र की गायों को खिलाया जाएगा, इसके लिए गौशाला सदस्यों व भामाशाह के द्वारा सहयोग राशि दी गई ||

Next Story