चिरंजीवी योेजना अन्तर्गत अधिक से अधिक क्लेम बुक करना सुनिश्चित करे-डाॅ गौड़
चित्तौड़गढ़। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप निदेशक, कार्यायल सयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग डाॅ पंकज गौड द्वारा की गयी। डाॅ गोड द्वारा इससे पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसुण्ड़ा का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग से संबंधित गति विधियो में सुधार हंेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत कुल भर्ती मरीजो का 65 प्रतिशत क्लेम बुक करने व अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिशु मृत्यु सामाजिक समीक्षा व मातृ मृत्यु सामाजिक समीक्षा कार्यक्रम के तहत समस्त चिकित्सा अधिकारीयो को निर्देशित किया कि फ्रन्ट लाईन वर्कर व नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु की सूचना तत्काल हेल्प लाईन पर देना एवं उक्त रिर्पोट को पीसीटीएस साॅफ्टवेयर पर इन्द्राज करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त मातृ मृत्यु की प्रथम सूचना दाता को एक हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। बैठक मे वित्तीय प्रगति की समीक्षा के तहत समस्त को निर्देशित किया गया कि खण्ड को प्रदान वित्तीय स्वीकृती को शत प्रतिशत खर्च करने के निर्देश प्रदान किये गये। उन्होने चिकित्साकारियो को दैनिक एंव नियमित मोनिटरिंग के निर्देश दिये। रोगीयो की सन्तुष्टि ही ध्येय होना चाहिये। उन्होने प्रतिदिन कार्ययोजना अनुसार वर्कप्लान बनाकर क्रियान्वयन के निर्देश प्रदान किये। दवाओ के भण्डारण की समुचित व्यवस्था करे, संस्थान में उपलब्ध संसाधनो का समुचित उपयोग हो। रैकिंग प्रणाली से चिकित्सा संस्थान में सुधार की अपार संभावनाऐ बन सकती है। उन्होने प्रभारी, सीएचसी एंव पीएचसी, बीसीएमओ, सीएमएचओ को निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप भ्रमण के निर्देश दिये, चिकित्सा अधिकारी आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्घ करवाया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में डॉ मुनेश बैरवा, डाॅ जोगेश भारद्वाज, सीएमएचओं डाॅ रामकेश गुर्जर, समस्त बीसीएमओं, प्रभारी-सीएचसी एवं बीपीएम, डॉ महेन्द्र शर्मा, विनायक मेहता, देवी लाल भील, संजना अग्रवाल, अविनाश उपाध्याय, सचिन अग्रवाल, अनिल शर्मा, राजेन्द्र कुमार खटीक, शफीक ईकबाल शैख, विकास आचार्य, विकास शर्मा, नारायण लाल भाम्बी सहित अन्य सलाहकार व कर्मचारी उपस्थित थे।