केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाएं-आक्या

केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाएं-आक्या
X


चितौड़गढ़। भाजपा बस्सी मण्डल कार्यसमिति की बैठक विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य व मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह की अध्यक्षता में पालका गौशाला में आयोजित हुई। इस अवसर पर विधायक आक्या ने उपस्थित कार्यसमिति सदस्यो को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के लगातार सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए 30 मई से 30 जून तक महा जन सम्पर्क अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी व लाभ आमजन तक पहुचाने का आहवान किया। उन्होने कहां कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से आमजन बुरी तरह से त्रस्त है। आज प्रदेश सांप्रदायिक तनाव की आग में जल रहा है। इस सरकार की नाकामियो का आलम यह है कि आज आज प्रदेश के अधिकांश राजकीय विभागो के कार्मिक करीब दो माह से सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। उन्होने कांग्रेस सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताते हुए भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ने के लिये इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनावो में अभी से जुटने का आहवान किया। इस अवसर पर विमलेश उपाध्याय, रामेश्वर धाकड, सोहन लाल खटीक, नन्द किशोर कोठारी, रमेश धाकड़, विमला कुमावत, खुराज जाट, राकेश मीणा, भंवर सालवी, छोटू धाकड़, दिनेश धाकड़, नन्दराम जाट, सीपी नामधराणी, हरीश चन्द्र सिंह, रामस्वरूप ओझा, प्रमोद कोठारी, रतन भंवर सिंह, किरण सिंह, श्याम शर्मा, कालु सिंह, देवकिशन रेगर, गोपाल सिंह, ज्ञानेश्वर पुरी, किशन सुथार, मथरा लाल जाट, राजेन्द्र सिंह, नारायण गुर्जर, कालु जाट, कैलाश गुर्जर, दिनेश राव, सत्यनारायण वैष्णव, रतन सेन, जगदीश सिसोदिया, शांति लाल काटका, यशवंत पुरोहित, युवराज सिंह, नरेन्द्र सिंह सहित बड़़ी संख्या में मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  
 

Next Story