ठगी का शिकार हुई है मेकअप आर्टिस्ट, डिलीवरी ब्वाय को बताया था ओटीपी
इंदौर। धोखाधड़ी का हैरान करने वाला तरिका सामने आया है। मेकअप आर्टिस्ट ठगी का शिकार हुई है। उससे रुपये भी वसूल लिए गए हैं। वसूली के लिए पाकिस्तान के नंबरों का उपयोग किया गया है। युवती की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरु कर दी है। सिंधी कालोनी निवासी युवती बुधवार को क्राइम ब्रांच पहुंची और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़िता ने बताया कि मेकअप के सामान की डिलीवरी भी करती है। कुछ दिनों पूर्व एक डिलीवरी ब्वाय को पार्सल देने के लिए ओटीपी बताया था। इसके बाद उसके पास अनजान नंबरों से फोन आने लगे। युवती से कहा कि उसने आन लाइन लोन लिया है। युवती ने लोन से इन्कार किया तो आरोपितों ने एडिट कर आपत्तिजनक फोटो भे दिए।पीड़िता ने फोटो देखकर अनदेखा किया तो आरोपितों ने परिचितों को मैसेज व काल करना शुरु कर दिया।
घबराई युवती ने जब प्ले स्टोर पर लोन एप को सर्च किया तो वह उसके नंबर से लाग इन मिली। घबरा कर उसने आरोपितों को हजारों रुपये जमा करवा दिए। डिमांड बंद न होने पर बुधवार को क्राइम ब्रांच के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक ठगी ले लिए वर्चुअल नंबरों का उपयोग हुआ है। पुलिस बैंक खातों और नंबरों की जांच कर रही है।