भागवत कथा के पंचम दिवस पर हुई माखन लीला 

भागवत कथा के पंचम दिवस पर हुई माखन लीला 
X

चित्तौडगढ़़। शहर के सेंती स्थिति से चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ में पंचम दिन की कथा में कथा व्यास भागवत आचार्य पंडित जनार्दन मौड़ द्वारा यशोदा मैया से बधाई कान्हा की माखन लीला ,मखान चुराते हुए मटकी फोड़ गिरिराज धरण की छप्पन भोग की झांकी बड़े हर्ष के साथ सभी भक्तों ने दर्शन किए। इस अवसर पर संत रमता राम महाराज एवं दिग्विजय राम महाराज व राजस्थान पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं प्रधान देवेंद्र कंवर का भागवत सेवा समिति एवं मंदिर मंडल की ओर से स्वागत सत्कार किया गया। माखन लीला व मटकी फोड़ में सभी भक्ति भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे दानदाताओं द्वारा कथा में जो राशि प्राप्त हो रही है वह राशि मंदिर निर्माण के लिए दी जाएगी।

Next Story