बिना दुपट्टे लहंगे संग फुल स्लीव ब्लाउज में पहुंची मलाइका
मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह जानती हैं लाइमलाइट किस तरह चुराई जाती है। तभी तो मौका कोई भी वो अपने गॉर्जियस लुक से हर किसी का ध्यान खींच ही लेती हैं। इन दिनों एक के बाद एक उनकी एथिनिक लुक की च्वॉइस टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। फिर वो चाहे सफेद रंग की साड़ी हो या फिर सफेद लहंगा। दरअसल, बीती रात फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के प्रीवेडिंग पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा का स्टनिंग लुक हर किसी पर भारी पड़ता दिखा।
48 की मलाइका अपनी गजब की फिगर को फ्लांट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। डीप नेकलाइन से लेकर शार्ट ड्रेस में उनका बोल्ड अंदाज हमेशा सुर्खियां बटोरता है। लेकिन ये हसीना जब एथिनिक कपड़ों को पहन सामने आती है तो हर किसी की निगाहें ठहर जाती है। प्री वेडिंग पार्टी में पहुंची मलाइका ने सफेद रंग का लहंगा पहना था। जो डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से लिया गया था। बिना दुपट्टे के मलाइका ने इस लुक को बेहद ग्रेसफुल और स्टनिंग बना दिया था।
डीप नेकलाइन के ब्लाउज के साथ मलाइका ने इस भारी भरकम लहंगे को मैच किया था। वहीं फुल स्लीव और टाइट फिटिंग ब्लाउज की बैकलेस डिजाइन बेहद खास थी। इसके साथ ही लहंगे को भी मलाइका ने शानदार तरीके से कैरी किया था। नाजुक महीन मैचिंग के सफेद धागों से कढ़ाई वाला लहंगा पहने मलाइका को देखने के बाद लोग दीपिका पादुकोण के लुक को भी भूल गए।
रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण -
इस खूबसूरत लहंगा को मलाइका ने ग्रीन कलर के चोकर नेकपीस के साथ कैरी किया था। वहीं मिस मलाइका ने मोतियों के लेयर्ड नेकपीस के साथ इसे और भी ज्यादा रॉयल बना दिया था। जिसके साथ सेंटर पार्टेड पोकर स्ट्रेट हेयर और स्मोकी आईज खूबसूरत लग रहे थे। वहीं पिंक ब्लश चिक्स के साथ बीमिंग हाईलाइटर और पिंक लिपस्टिक पूरे लुक में चार चांद लगाने का काम करते दिखे।
मलाइका के इस लुक के साथ ही अर्जुन कपूर के साथ डांस भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, पार्टी में पहुंची मलाइका ने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ छैय्या छैंय्या गाने पर जमकर डांस किया। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।