माली समाज ने कड़ी निंदा कर जताया रोष
भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा भीलवाड़ा की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को देवरिया बालाजी के समीप महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर माली समाज द्वारा प्रदेशभर में चलाये जा रहे आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि भीलवाड़ा माली समाज को भी आरक्षण के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। बैठक में माली (सैनी) समाज के लोगों पर जयपुर में हुए लाठी चार्ज एवं गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए जयपुर पुलिस द्वारा किये गये अत्याचार की कड़ी निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए रोष व्याप्त किया और सरकार से मांग की कि समाज के निर्दोष लोगों को तत्काल रिहा कर उन पर लगाये गये मुकदमेें भी वापस लिये जाये।
महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि बैठक में 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर भीलवाड़ा माली समाज का भी जल्द ही जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय करने के साथ ही आंदोलन का आगाज कर दिया जायेगा। बैठक में सर्वसम्मति से कई सामाजिक मुद्दों पर भी विचार करते हुए प्रस्ताव पास किये गये। बैठक में बागौर निवासी डॉ. नारायण लाल माली द्वारा राजस्थान के इतिहास पर लिखी गई पुस्तकों के 32 संस्करण निकालने पर महासभा द्वारा उनका भी माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।
बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, जिला मंत्री मुरलीधर सैनी, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष हरनारायण माली, जिला उपाध्यक्ष देबीलाल माली, जिला मंत्री सम्पत माली, सैनी कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष तोताराम सांखला, सचिव कन्हैयालाल बुलिवाल, धनराज गढ़वाल, जीवराज, हरदेव, प्रभुलाल, नानूराम गोयल, डॉ. नारायण लाल माली, सैनी कर्मचारी संस्था के संगठन सचिव गोपाल लाल माली, नंदलाल माली, चौथमल रागस्या, सम्पत बुलिवाल, मूलचंद छुलिवाल, पुषालाल तुन्दवाल, लालचंद गोयल, जिला कार्यकारणी सदस्य नंदलाल माली सहित महासभा के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।