माली खोलेंगे तीसरा मोर्चा

माली खोलेंगे तीसरा मोर्चा
X

चित्तौडगढ़। पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी व बोरदा पंचायत के वार्ड पंच गोपाल माली ने बताया कि बेगू विधानसभा की गरीब जनता परेशानियों से जूझ रही है, बेगू में बारी-बारी से बीजेपी व कांग्रेस की सरकार आती रही है, लेकिन गरीब जनता के साथ अभी तक न्याय नहीं किया इन सरकारों ने। माली ने बताया कि बेगू में बीजेपी व कांग्रेस के खिलाफ तीसरा मोर्चा खोलेंगे।

Next Story