इंस्पायर अवार्ड मंे चयन होने पर जापान जाएगी की ममता

इंस्पायर अवार्ड मंे चयन होने पर जापान जाएगी की ममता
X


चितौड़गढ़। इंस्पायर अवार्ड में भाग लेने वाली निजी विद्यालय की एक छात्रा द्वारा कचरा निस्तारण मशीन के मॉडल बनाने पर जापान के लिये चयन हुआ जो पांच दिवसीय मॉडल का विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण लेगी। छात्रा द्वारा जिले का नाम रोशन करने पर सभी ने सराहना की है। जानकारी के अनुसार इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत शकुरा एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राजस्थान के 13 छात्र-छात्राओं का जापान जाने के लिए चयन किया गया है, जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले के पाटनी पब्लिक स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ममता चौधरी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए मॉडल की सराहना करते हुए चयन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली ममता ने गांव की महिलाओं को नालियों में भरा कचरा हाथों से निकालते देखा था, जिससे उसे नालियों से कचरे का निस्तारण बिना हाथो को गंदा किए निकालने के बारे में सोचा। पिता और परिवारजनों ने ममता का सहयोग कर आत्मविश्वास भी बढ़ाया। जिससे ममता ने अनुसंधान कर एक मॉडल तैयार कर इंस्पायर अवार्ड मानक में प्रदर्शित किया। जिसके तहत ममता का चयन अब जापान जाने के लिए किया गया है। जहां उसके द्वारा बनाए गए मॉडल को विशेषज्ञों द्वारा और अत्याधुनिक कचरा निस्तारण कर की मशीन तैयार करने के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा।
 

Next Story