खेत पर जाते समय ट्रक की चपेट मंे आने से व्यक्ति की मौत

खेत पर जाते समय ट्रक की चपेट मंे आने से व्यक्ति की मौत
X


चित्तौड़गढ़। शंभुपुरा थानांतर्गत गुरूवार को खेत पर जाते समय हाईवे पर ट्रक की चपेट मंे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग का दस्ता चित्तौड़-निम्बाहेड़ा हाईवे पर सामरी गांव के निकट वाहनों की चैंिकंग कर रहा था, उस दौरान ट्रको की आवाजाही के बीच श्रीलाल पिता छगन लाल गुर्जर निवासी सामरी अपने खेत की ओर जा रहा था, जहां अचानक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा शव को जिला चिकित्सालय पहुचाकर शवगृह में रखवाया गया। इधर सूचना पर शंभुपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 
 

Next Story