कलेक्ट्रेट की पहली मंजिल से गिरकर घायल हुआ शख्स
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्ट्रेट में किसी कार्य से आया एक व्यक्ति पहली मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एडीएम के चालक ने उनकी गाड़ी में डालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां वह उपचाररत है। जानकारी के अनुसार रतनलाल पिता काशीराम बेरवा निवासी बस्सी शहर के मोक्ष धाम के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर कार्य करता है गुरुवार दोपहर किसी काम से कलेक्ट्रेट आया था, जहां पहली मंजिल से अज्ञात कारणों के चलते नीचे आ गिरा। ऊंचाई से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत उठा कर चिकित्सालय पहुंचाना चाहा लेकिन बाहर कोई वाहन नहीं दिखाई दिया जिस पर अति कलेक्टर भूअवाप्ति के चालक ललित भांड ने मानवता दिखाते हुए तुरंत अपने अधिकारी की गाड़ी में ही गंभीर रूप से घायल युवक को डाल कर चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। एडीएम के चालक की तत्परता और मानवता की सभी ने सराहना की है।