मर्दों जैसी दिखने वाली महिला! 25 सेंटीमीटर लंबी दाढ़ी, घनी मूंछें

मर्दों जैसी दिखने वाली महिला! 25 सेंटीमीटर लंबी दाढ़ी, घनी मूंछें
X

74 साल की हो चुकी एक महिला अपनी दाढ़ी-मूंछ की वजह से फिर से सुर्खियों में हैं. किसी जीवित महिला की उनसे लंबी दाढ़ी नहीं है. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी दर्ज है. हाइपरट्रिसोसिस सिंड्रोम की वजह से उनके चेहरे पर बाल आने शुरू हुए थे. बाद में उन्होंने शेविंग करना बंद कर दिया और दाढ़ी-मूंछ बढ़ा ली. एक इंटरव्यू में महिला ने अपनी कहानी शेयर की. 

74 साल की इन महिला का नाम विवियन व्हिलर है. तीन बच्चों की मां विवियन अमेरिका के ओक्लाहोमा की रहने वाली हैं. अप्रैल, 2011 में उन्होंने 'सबसे लंबी दाढ़ी वाली महिला' का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किया था. उनकी दाढ़ी 25 सेमी लंबी है.  

डेली स्टार के मुताबिक, विवियन हाइपरट्रिसोसिस के अलावा Hermaphroditism नाम की मेडिकल कंडीशन से भी पीड़ित हैं. मतलब, वह व्यक्ति जो एक ही या अलग-अलग समय पर स्त्री तथा पुरुष दोनों प्रकार की प्रजनन कोशिकाएं प्रोड्यूस करता है. 

Next Story