पुलिस को देख भागा व्यक्ति, केबिन में मिली अंग्रेजी, देसी मदिरा व बीयर

पुलिस को देख भागा व्यक्ति, केबिन में मिली अंग्रेजी, देसी मदिरा व बीयर
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। पटेलनगर विस्तार में मुखबिर सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर एक व्यक्ति केबीन को ताला लगाकर अंधेरे में भाग छूटा। पुलिस ने केबीन की जांच की तो उसमें अंग्रेजी, देसी और बीयर की बोतलें, पव्वे व केन मिले। पुलिस ने शराब व बीयर जब्त कर भागे आरोपित को नामजद करते हुये केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस ेन बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम पटेलनगर विस्तार सेक्टर दस में संगम प्लाईवुड के सामने पहुंची। जहां पुलिस जाब्ते और सरकारी जीप को देखकर एक व्यक्ति केबीन पर ताला लगाकर भाग गया, जिसका पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इस व्यक्ति की पहचान पुलिस जाब्ते में शामिल कांस्टेबल कुलदीप ने किशनवतों की खेड़ी निवासी जगदीश सिंह पुत्र सोहनसिंह रावणा राजपूत के रूप में की। पुलिस ने केबीन का ताला तोड़कर तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी व देशी शराब भरे छह कटर््न मिले। कर्टन को चेक करने पर उसमें किगं फिशर बीयर की 11 बोतल, मैजिक मोमेंट के 6 पव्वे, इंपीरियल ब्लू के 18 पव्वे, मेकडावेल नंबर वन के 12 पव्वे, मेकडावेल थ्री एक्स रम के 7 पव्वे, ओल्डमॉक थ्री एक्स रम के 5 पव्वे, नींबुडा सादा देशी शराब के 17 पव्वे, लवली लाइम नींबुडा स्ट्रांग के 16 पव्वे, शाही स्ट्रांग देशी मदिरा के 12 पव्वे, किंगफिशर बीयर के 14 केन, वोदका के आठ पव्वे, एपीसोड के 7 पव्वे, ऑफिसर चॉइस के 6 पव्वे और देशी मदिरा के 48 पव्वे मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। पुलिस ने जगदीश सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। 

Next Story