मनचले ने युवती को गोली मारी, खुद भी फांसी लगाई, दोनों की मौत
हापुड़ प्रेम प्रसंग के चलते एक सिरफिरे ने देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला तगासराय में युवती के घर में घुसकर तमंचे से गोली मार दी। अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी को पकडने का प्रयास किया तो आरोपी पड़ोसी की छत पर कूद गया और वहां खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, तगासराय निवासी नीतू (25) पुत्री विजय पाल मंगलवार दोपहर घर में मौजूद थी। परिजन भी काम में लगे थे, इसी दौरान एक युवक जबरन घर में घुस आया। आरोपी ने नीतू की कनपटी से सटाकर गोली चला दी।
परिजनों ने उसे पकडने का प्रयास किया तो आरोपी तीसरी मंजिल पर चढ़कर पड़ोस की छत पर कूद गया और खुद को एक कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार की दौरान युवती की मौत हो गई। आरोपी गांव दस्तोई निवासी सोनू बताया जा रहा है। पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है।