नालें में मिक्स डीजल से लगी आम से मचा हड़कंप

नालें में मिक्स डीजल से लगी आम से मचा हड़कंप
X


चित्तौड़गढ़। शहर के रेलवे स्टेशन के पीछे बनी कॉलोनी के पास नाली में गुरुवार देर रात को आग लग गई। आग का गुबार देख कर हड़कंप मच गया। कुछ असामाजिक तत्व नाली के पास बैठकर शराब और सिगरेट पी रहे थे। सिगरेट की चिंगारी से नाली में आग लग गई। रेलवे स्टेशन के पीछे की तरफ रनिंग रूम है। इसके पास में ही डीजल स्टोरेज के लिए सालों से टैंक स्थापित किया हुआ है। इसके पीछे की ओर रेलवे की कॉलोनी और खमेसरा नगर की घनी आबादी है। यहां रेलवे के टैंक से डीजल का लीकेज होता रहता है, जो नाले और नालियों में भरा हुआ था। गुरुवार देर रात को केलिबर स्कूल के बाहर की नाली में आग लग गई। आग का गुबार देखकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। वहीं, कुछ क्षेत्रवासियों का कहना है कि कुछ युवक नाली के पास बैठकर शराब और सिगरेट का सेवन कर रहे थे। जलती हुई सिगरेट डीजल से भरे नाली में डालने से उसकी चिंगारी से आग लग गई। रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गई और पुलिस कंट्रोल रूम भी सूचित किया। इस पर नगर परिषद की दमकल की सहायता से नालों में लगी आग पर काबू पा लिया गया। यहां रेलवे के निकट से गुजर रही नालियों में काफी डीजल भरा हुआ था। ऐसे में धुएं के गुबार एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था। मामले की जानकारी मिली तो रेलवे सुरक्षा बल के थानाधिकारी नाथूराम जाट सहित रेलवे के अन्य अधिकारी ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। 
 

Next Story