चुनावी मैदान में उतरने से पहले अयोध्या जाएंगे मांझी, रामलला के दर्शन के बाद करेंगे नामांकन; कभी श्रीराम को बताया था काल्पनिक
X
By - Bhilwara Halchal |21 March 2024 10:06 PM IST
श्री राम और रामायण ग्रंथ के प्रति हमेशा कुछ न कुछ बोलते रहने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी दल बदलने के साथ साथ अब उनके मिजाज भी बदल गये हैं। राम को काल्पनिक बताने वाले जीतनराम मांझी अब अयोध्या जा रहे हैं।
अयोध्या से लौटकर करेंगे उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल
गया संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद जीतनराम मांझी ने घोषणा करते हुए कहा कि पहले वह अयोध्या जाकर प्रभु राम लला का दर्शन करेंगे उसके बाद वापस गया लौट कर अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करेंगे। जीतनराम मांझी ने बताया कि 23 मार्च को पूरे परिवार के साथ वह अयोध्या जा रहे हैं। वहां से लौट कर 28 को नामांकन दाखिल करेंगे। आज गया के एक निजी होटल के सभागार एनडीए कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
Next Story