युवक का उत्पात, लाठी लेकर एक परिवार से की मारपीट

युवक का उत्पात, लाठी लेकर एक परिवार से की मारपीट
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के भरक गांव में एक युवक ने उत्म्पात मचाते हुये एक परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों को पीट दिया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
गंगापुर पुलिस के अनुसार, भरक निवासी 54 वर्षीय बादरसिंह पुत्र ईश्वर सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि वह अपने भानजे नारेली निवासी नरपत सिंह के साथ बाइक पर काम से जा रहा था। बस स्टैंड पर शक्तिसिंह पुत्र गोपाल सिंह परिवादी के आड़े फिर गया। परिवादी से कहा कि तेरे बेटे ने मुझे गाली क्यूं दी। इस पर परिवादी ने बेटे को समझा देने की बात कही। इसके बाद परिवादी व उसका भानजा वहां से चले गये।  
शाम 6 बजे वह, अपने घर आ गया। इसके बाद रात आठ बजे शक्तिसिंह लकड़ी लेकर परिवादी के घर में घुस आया और गाली-गलौच कर जान से मारने की नियत से परिवादी के बेटे अर्जुन सिंह के सिर में वार किया। अर्जुन सिंह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। परिवादी, उसकी दो बहनों व बेटी ने बीच-बचाव किया तो शक्तिसिंह ने परिवादी व बहनों व भाई लादू सिंह के साथ भी मारपीट कर दी। सके बाद आरोपित मौके से भाग गया।  अर्जुन सिंह को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 


 

Next Story