बाढ़ के कारण सुरंग में फँसी कई कारें, 13 लोगों की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |17 July 2023 4:24 PM IST
दक्षिण कोरिया में बाढ़ के कारण एक सुरंग में पानी भर गया है. सुरंग में कई यात्री फंसे हुए हैं. राहत कर्मियों ने अब तक इस सुरंग से 13 शव निकाल लिए हैं.
चियोंगज़ू नाम के इस शहर की सुरंग में शनिवार रात को एक नदी में उफान आने के बाद पानी भर गया था. बाढ़ के कारण क़रीब 683 मीटर लंबी टनल में कई वाहन फंस गए थे.
इनमें से अधिकतर लोग कारों में सवार थे. इसके अलावा एक बस भी सुरंग में फंस गई थी.
कुल कितने लोगों के फँसे होने की आशंका है, इसकी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. दक्षिण कोरिया में बीते एक हफ़्ते में बारिश और बाढ़ के कारण 39 लोगो की जान गई है.
Next Story
